उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटीके पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी

 


 


मानव दर्शन देहरादून ।लम्बे समय से सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।


 


राज्य सरकार ने सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए हरी झंडी दे दी है। शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती के लिए अधियाचन भेजा है, जिसके बाद आयोग ने 1431 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।


 


 


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी भर्ती के लिए 19 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किये हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर 2020 रखी गई है। जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर रखी है। भर्ती को लिखित परीक्षा अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है।